एकलब्य पाठक
ईसानगर खीरी:ईसानगर क्षेत्र के पोखरा अचरौरा गांव के समीप सरयू नदी किनारे शौच गया 65 वर्षीय बुजुर्ग पैर फिसलने से नदी के गहरे पानी गिरकर डूब गया। जिसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में पहुचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को खोज तो लिया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना परिजनों ने हल्का लेखपाल व पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।ईसानगर क्षेत्र के पोखरा अचरौरा गांव निवासी नागेश्वर (65) पुत्र रामऔतार सोमवार को सुबह गांव के पूरब स्थित सरयू नदी के किनारे शौच के लिए गया था,शौच के दौरान अचानक पैर फिसलने के कारण वह नदी के गहरे पानी मे गिर गया,जिसकी जानकारी होने पर बड़ी संख्या में नदी तट पर पहुचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे खोज तो लिया पर तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुचे हल्का लेखपाल व स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। वही अचानक घटित हुई घटना से परिवार में शोक की लहर व्याप्त है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ