पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा: बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने बैंक के कर शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है। वायरल वीडियो में सांसद ने दोषियों को मुल्जिम बनकर उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीते 18 अक्टूबर को एसबीआई के सामने इटियाथोक थाना क्षेत्र के सहरसा गांव निवासी दिव्यराज पांडे ने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा लिया था। जिसके बाद इलाज के लिए उसे लखनऊ में भर्ती कराया गया था, जहां दूसरे दिन उसकी मौत हो गई थी। मामले की अभी मजिस्ट्रेट जांच चल रही है। मृतक दिव्यराज पाण्डेय के घर बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह शनिवार को शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। घर पहुंच कर सांसद ने मृतक के परिवार से बातचीत किया। इस दौरान सांसद ने प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा कि यह एक तरह की हत्या है। इसमें दोषियों को मुल्जिम बनकर उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाई होनी चाहिए।
शनिवार को दिव्यराज्य पाण्डेय के घर पहुंचे सांसद ने कहा कि दिव्यराज को बैंक वालों इतना दौड़ाया कि उसने परेशान होकर आग लगा लिया। श्री सिंह ने कहा कि दिव्यराज ने बैंक वालों के आश्वासन पर वाटर प्लांट की एक फाइल पास कराई थी। । जिसके बाद तरह-तरह की शर्तें लगाकर बैंक वालों ने उसको परेशान किया । जिससे उसने अपना संयम खो दिया। 22 वर्ष का युवक हम लोगों के बीच से चला गया। सांसद ने हो रहे मजिस्ट्रेट जांच के बाबत कहा कि हम चाहते हैं कि मामले की जांच निष्पक्षता से हो, और दोषियों को सजा मिल जाए। उन्होंने कहा कि क्योंकि यह सवाल अकेले दिव्यराज पांडे का नहीं है। बैंको द्वारा पहले बेरोजगार युवाओं को आश्वासन दिया जाता है, फिर दौड़ाया जाता है। अंत में उनकी फाइल निरस्त कर दी जाती है। श्री सिंह ने कहा कि एक फाइल तैयार करने में दस पन्द्रह हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। बैंक वालों को इसकी संवेदना होनी चाहिए। उन्होंने ने जताते हुए कहा कि लोग जैसे जीते हैं, वैसे जी लेंगे, लेकिन गरीब बेरोजगार युवाओं को आश्वासन देकर परेशान करना ठीक नहीं है। बैंको द्वारा हजारों रुपए खर्च करने के बाद जवाब दे दिया जाता है। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि हम प्रशासन से अनुरोध करेंगे कि ऐसी घटना प्रदेश क्या? देश में नहीं घटनी चाहिए। किसी भी हालत में बच्चों को झूंठा आश्वासन नहीं मिलना चाहिए। सांसद ने कहा कि इस लड़के की शादी भी हो चुकी है, 7 माह के एक बच्चे का पिता भी है। सांसद ने लोगों से कहा कि इस पर दंड बनता है, कि नहीं? यह एक तरीके से हत्या है! 7 माह के मासूम को सहलाते हुए उन्होंने कहा कि इसको पाल पोस कर बड़ा करिए, फिर हमें दीजिए, यह पहलवान बनेगा। इस दौरान सांसद ने सलाह देते हुए कहा कि एक गाय जरूर रखिए।
बचाव में आए मित्र का इलाज जारी
सांसद सिंह ने दिव्यराज पांडे को बचाने में घायल हुए उसके मित्र अभिषेक पांडेय के पिता का हाथ थाम कर कहा कि जिस युवक का निधन हो गया है उसके साथ इनका लड़का बचाने के दौरान 45 प्रतिशत जल गया है। जिसका अभी लखनऊ में उसका इलाज जारी है। वह वहां जिंदगी और मौत से वह जंग लड़ रहा है। सांसद ने कहा कि हम फिर कहते हैं कि जिन लोगों के कारण यह हादसा हुआ है, उन्हें मुजरिम बनाया जाए। उनके ऊपर विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर चलाया जाए। शोक संवेदना व्यक्ति करने के उपरांत सांसद बृजभूषण सिंह ने मृतक दिव्यराज पांडे के पिता और उसके मित्र विश्वनाथ पांडे के पिता को आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ