Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

सनातन धर्म प्रचीन, सभी जुडे और करे प्रचार :अविनाश चंद्र श्रीवास्तव



संजय श्रीवास्तव / बनारसी मौर्या 

नवाबगंज गोंडा । सनातन धर्म का प्रचार प्रसार हर हिंदू समुदाय का कर्तव्य है लोग जुडे और सनातन धर्म को मजबूत बनाये उक्त विचार क्षेत्र के नवाबगंज गिर्द गांव स्थित शिव-शक्ति हनुमान मंदिर में यशोदानंदन धाम वृंदावन से पधारे  मंदिर के आचार्य रामकृष्ण तिवारी ने सनातन धर्म के लिए लोगों से संपर्क कर कर कहा कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि से अयोध्या की धरती तक श्रीकृष्ण की महिमा का बखान और धर्म के प्रचार मे सभी सहयोग करें।वृंदावन धाम मे श्रीकृष्ण की भक्ति का भंडार है श्रीकृष्ण द्वापर युग के योग योगेश्वर के चरमोत्कर्ष थे । उनके अनुयायियों की संख्या असंख्य है , अयोध्या धरती के लोग भी जुड़े ,सनातन धर्म को मजबूत बनाने के लिये वह गोंडा की धरती पर आये हैं।इसकी शुरुआत शिव शक्ति हनुमान मंदिर पर से शुरु किया गया है। यह जनपद के प्रत्येक तहसीलो मे किया जाएगा । इस दौरान हिंदुजनजागरण परिषद राष्ट्रीय महामंत्री अविनाश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है। इस धर्म के प्रचार प्रसार करना सौभाग्य की बात है , हमरा संगठन हमेशा तत्पर रहेगा। इस मौके पर समाजसेवी विनोद तिवारी , वैभव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे