Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नमन योगेश हो तुम देश के सच्चे सिपाही..



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। लक्ष्मणपुर क्षेत्र के बलीपुर परसन गांव में अमर शहीद लेफ्टिनेंट कमाण्डर योगेश तिवारी की स्मृति में भव्य श्रद्धांजलि यात्रा निकाली गयी। शहीद की स्मृति में उनके पैतृक आवास पर काव्यांजलि में भी नामचीन साहित्यकारों के साथ भारी तादात में जुटे ग्रामीणों ने अमर शहीद योगेश की याद को समारोहपूर्वक संजोया। नौ सेना में लेफ्टिनेंट कमाण्डर योगेश तिवारी पिछले तीन वर्ष पूर्व पर्वतारोहण के तहत वीरगति को प्राप्त हुए थे। रविवार की शाम पूरा गांव और इलाका शहीद शहीद योगेश की स्मृति में भारत माता के जयघोष से गूंज उठा। बड़े बूढ़ो के साथ महिलाओं तथा युवाओं व बच्चों की भी कार्यक्रम में भागीदारी देखी गयी। शहीद योगेश की स्मृति में शमशेरगंज बाजार स्थित पेट्रोल पम्प से लोग हाथों में तिरंगा थामे शहीद के आवास पर भव्य श्रद्धांजलि यात्रा में शामिल हुए दिखे। शहीद आवास पर देर शाम काव्यांजलि में भी नामचीन साहित्यकारों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने अमर शहीद योगेश तिवारी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल व प्रदेश के उच्चशिक्षा विशेष सचिव डा. अखिलेश मिश्र ने शहीद योगेश की स्मृति को नमन किया। काव्यांजलि में भी साहित्यकारों ने शहादत को नमन करते हुए राष्ट्रीयता के जोश का माहौल बनाया। काव्यांजलि की अध्यक्षता सीतापुर के ओजकवि रजनीश मिश्र व संचालन नीरज पाण्डेय ने किया। कवयित्री सरला आसमां ने मां सरस्वती की वंदना से काव्यांजलि को परवान पर चढ़ाया। काव्यांजलि के संयोजक एवं साहित्यकार शहीद योगेश के बड़े भाई आशुतोष तिवारी ने सामाजिक तथा साहित्यिक एवं लेखन के क्षेत्र में योगदान देने वाले विशिष्टजनों को शाल व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य नरेन्द्र तिवारी ने अभ्यागतों के प्रति आभार जताया। काव्यांजलि में मुख्य अतिथि विशेष सचिव उच्च शिक्षा अखिलेश मिश्र ने पढ़ा-सारा मातम अकेले मां रोई, बेटी मशगूल चुप कराने में जमकर सराही गयी। सरला आसमां ने जब पढ़ा-नमन योगेश हो तुम देश के सच्चे सिपाही तब इन पंक्तियों पर पूरा का पूरा श्रोतामण्डल अमर शहीद योगेश के जयकारे से राष्ट्रीयता के जोश में आ खड़ा हुआ। वहीं वरिष्ठ कवि बाराबंकी के शिवकिशोर खंजन व प्रदीप महाजन, रायबरेली के नीरज पाण्डेय, मुम्बई के राजेश, प्रतापगढ़ के सुनील प्रभाकर व अंजनी अमोघ, सुल्तानपुर के अभिमन्यु तरंग तथा अमेठी के अनिरूद्ध मिश्र की रचनाएं भी शौर्य एवं बलिदान की यशोगाथा बयां करती दिखी। कार्यक्रम में अन्नपूर्णा तिवारी, शिवभूषण शुक्ल, जय भगवान पाण्डेय, डा. अरूण रत्नाकर, सत्येन्द्र तिवारी, कात्यानी तिवारी, पूनम शुक्ला, नीलम शुक्ला, विजय मिश्र, सुशील तिवारी, स्मारिका तिवारी, प्रिशा तिवारी, अंद्रिका तिवारी ने शहीद योगेश के शौर्य एवं साहस को नमन किया। इस मौके पर बृजभूषण शुक्ल, प्रेमनाथ पाण्डेय, विपिन तिवारी, रूपेश तिवारी, प्रशान्त शुक्ल, अभिमन्यु सिंह, अनूप त्रिपाठी, दिनेश सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे