अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। साले के हत्यारोपी बहनोई समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के नरवल गांव में गुरूवार की रात नशे में धुत होकर साले राजू बेरिया व बहनोई नकछेद के बीच जमकर मारपीट हुई थी। बाद में इलाज के दौरान अस्पताल ले जाते समय राजू की मौत हो गयी थी। मृतक की पत्नी कुसुम देवी ने जीजा नकछेद, नकछेद की पत्नी बिल्लू व पुत्री लोधे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना के तीसरे दिन उदयपुर थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने साले के हत्यारे जीजा समेत तीनों आरोपियों को शनिवार की सुबह घर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने चाकू व सब्बल भी बरामद किया है। दोपहर बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। उदयपुर थानाध्यक्ष निकेत भारद्वाज ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। मुखबिर की सूचना पर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ