Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अच्छाई पर बुराई की हुई जीत,और धू-धू कर जल गया रावण




कमलेश

खमरिया खीरी:गाँजर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में हो रहे ऐतिहासिक रामलीला मेले मे गुरुवार को रावण दहन के दौरान हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे। वहीं लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में खमरिया पुलिस मेले में मौजूद रही। देर सायं मंच पर हो रही रामलीला के कार्यक्रम में रावण वध के बाद रावण के पुतले में आग लगाकर उसका दहन कर दिया गया। इस दौरान मेले में सजी दुकाने आकर्षण का केंद्र बनी रही।



गाँजर क्षेत्र के कस्बा खमरिया में स्थित गोबिन्द शुगर मिल गन्ना यार्ड में वर्षों से होती आ रही रामलीला में जहां इस बार भी हिन्दू,मुस्लिम एकता की मिसाल पेश की गई वहीं 

आयोजित रामलीला में गुरुवार को राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। इस दौरान कपटी रावण के कई रूप देखने को मिले। लंबे समय तक चले युद्ध में भगवान श्रीराम ने आखिरकार रावण का वध कर डाला। इसके बाद आतिशबाजी के साथ रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। इस दौरान रामलीला तथा रावण का पुतला दहन देखने के लिए क़स्बा खमरिया समेत दूरदराज के गांवों से हजारों लोगों की भीड़ भी जुटी रही।


सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौजूद रही पुलिस

गुरुवार को सायं करीब 7 बजे खमरिया की रामलीला में हजारों लोग रावण दहन में शामिल हुए। इस बीच लोगों की सुरक्षा व्यवस्था में खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय की अगुवाई में बड़ी संख्या में पुलिस बल मेले के चप्पे चप्पे पर मौजूद रहा। बताते चले कि विजयादशमी के दिन सभी कार्यक्रम पूर्ण न होने की वजह से रावण दहन नहीं हो पाया था,जिसके चलते रामलीला कमेटी ने गुरुवार को रावण वध का मंचन कर रावण का दहन पूरा किया। इस दौरान कमेटी के सदस्य व कलाकर रंजन शर्मा,मुन्ना इदरीसी,दीपक शुक्ला,अनिल मिश्रा बाली महराज,पंकज पाण्डेय,मनोज मिश्रा,राहुल कश्यप,आकाश कश्यप,प्रियांशु मिश्रा,जोनू सिंह,शेखर गुप्ता,भोला राज व कृष्ण मोहन कश्यप ने अहम भूमिका निभाई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे