अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। भाजपा से बगावत कर राजस्थान में राज्यसभा के चुनाव में कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने वाली भाजपा की विधायक को कांग्रेस पार्टी का प्रत्याशी बनाए जाने पर राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने केन्द्रीय नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि राजस्थान में भाजपा की विधायक शोभा रानी कुशवाहा ने पार्टी से बगावत कर राज्यसभा के चुनाव में उनके पक्ष में खुलेआम मतदान किया था। जिसकी वजह से राज्यसभा के चुनाव का रूख बदल गया और इक्तालिस मत पाकर वह राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। उसी समय प्रमोद तिवारी ने भाजपा विधायक शोभारानी कुशवाहा को कांग्रेस का टिकट दिलाने का वायदा किया था। इसी क्रम में गुरूवार को शोभा रानी कुशवाहा को कांग्रेस की सदस्यता दिलाते हुए विधानसभा का टिकट भी दिया गया। सांसद प्रमोद तिवारी ने इसके लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलौत, केन्द्रीय नेतृत्व सोनिया गांधी व राहुल गांधी के प्रति आभार जताया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ