पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोंडा) शिक्षा क्षेत्र के नगवा गांव स्थित ब्लाक संसाधन केंद्र पर राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत क्विज़ प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। प्रतियोगिता में परिषदीय विद्यालयों के 220 बच्चों ने प्रतिभाग किया । जिसमें छः बच्चों का चयन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र भूषण पांडेय ने बताया कि बच्चों में विज्ञान विषयों में अभिरुचि विकसित करने के उद्देश्य से यह परीक्षा कराई गई है। चयनित बच्चों को जिला स्तर पर आयोजित परीक्षा में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा। जैसा कि मालूम है कि नगवा गांव के ब्लाक संशाधन केन्द्र पर बच्चों की यह प्रतियोगिता बुधवार की सुबह ग्यारह बजे से शुरू की गई। जिसमें 220 बच्चों ने भाग लिया शिक्षा क्षेत्र के दयालपुर विद्यालय के कक्षा छह के प्रिंश निषाद,इसी विद्यालय के कक्षा सात की प्रीति गौतम, फत्तेपुर के कक्षा सात की छात्रा सिद्धि यादव होलापुर काजी के कक्षा आठ के छात्र आर्यन मौर्या,नगवा के सत्यम लोलपुर के रवि कनौजिया का चयन किया गया। प्रतियोगिता में चयनित छात्र जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे।इस मौके पर नगवा गांव के प्रधान प्रतिनिधि रमेश सिंह लोलपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि गौरव सिंह होलापुर काजी गांव के प्रधान प्रतिनिधि जैनुल आबदीन दयालपुर गांव के प्रधान अमरनाथ पांडेय फत्तेपुर गांव के प्रधान प्रतिनिधि श्याम सागर ने बच्चों को बेहतर भविष्य की बधाई दी है तथा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ