अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। सूफी हजरत मोहम्मद अतीक साहब की मजार पर अकीदतमंदों ने चादपोशी कर मुल्क की सलामती व अमन चैन तथा शांति की दुआ मांगी। वहीं मदरसा गेट से निकाले गये जुलूसे गौसिया में बड़ी संख्या मंे लोग शामिल हुए। लालगंज के खानापटटी स्थित अतीके मिल्लत की मजार शरीफ पर शुक्रवार को चादरपोशी व गुलपोशी कर उल्मा इकराम की तकरीर पढ़ी गयी। यहां जुटे अकीदतमंदों को संबोधित करते हुए मौलाना रहमानी मियां ने कहा कि अतीक साहब ने अपनी पूरी जिंदगी गरीब व बेसहारा लोगों की मदद में गुजार दी। उन्होंने अतीक साहब के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को तालीम के साथ मुफ्त खाना व कपड़ा देकर शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान समाज को दिया है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी व क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने पाक मजार पर चादरपोशी कर मुल्क में अमनो चैन की दुआ मांगी और अतीक साहब के योगदान को याद किया। इससे पहले मदरसा गेट से गौसिया का जुलूस खानापटटी होते हुए नगर में बड़ी नहर तक शानोशौकत के साथ निकाला गया। जिसमें बडी तादात में अकीदतमंद शामिल हुए। इस मौके पर बेलाल रहमानी, सददाम अहमद, मोकीम खान, मतलूब खान, दानिश खान, इम्तियाज अहमद, आबिद अली, वकार अहमद, खालिद, रजा साहब, बाबर खान, नसीम, अब्दुल लतीफ आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ