वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय परिसर गोरखपुर में हुए रोजगार मेले में जनपद के सीटीईडी गोड़े की ओर से कमास निवासी इंद्र प्रताप सिंह ने रविवार को प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री स्वयं प्रतापगढ़ के आंवला उत्पाद वाले स्टॉल पर पहुंचे और जानकारी ली। व्रत में भी प्रयोग होने वाले आंवला लड्डू और आंवला बर्फी का मुख्यमंत्री के साथ चल रहे उनकी कैबिनेट के कई लोगों ने स्वाद लिया और सराहा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंवला उत्पाद की सराहना की। उन्होंने इस उद्योग को विस्तृत एवं गुणवत्तापूर्ण रूप से आगे बढ़ाने के लिए भी कहा। गोरखपुर के सांसद रवि किशन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी आंवला की बर्फी और लड्डू का स्वाद लिया। बता दें कि गोरखपुर में बड़े रोजगार मेले का आयोजन किया गया था जिसमें उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट के माध्यम से कौशल विकास मिशन योजना के अंतर्गत रोजगार सृजन की क्या तैयारी चल रही है? इसको लेकर एक बड़ा कार्यक्रम किया गया था, जिसमें प्रतापगढ़ जनपद से सीटीईडी गोड़े को भी आमंत्रित किया गया था। सीटीईडी के निदेशक संजय सिंह के निर्देशन में इंद्र प्रताप सिंह के साथ रंजीत सिंह ने रोजगार मेले में सहभागिता की।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ