Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:श्री रामलीला समिति की तैयारी बैठक संपन्न



कुलदीप तिवारी 

प्रतापगढ़ श्री रामलीला समिति प्रतापगढ़ की एक बैठक गोपाल मंदिर में समिति के अध्यक्ष संजय खंडेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष होने वाले रामलीला, दशहरा, भरत मिलाप को संपन्न कराने की रूपरेखा बनी तथा निम्न पदाधिकारीयो को दायित्व सौपा गया और बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किए गए।

संयोजक दिनेश सिंह 'दिन्नू' ने कहा कि 15 अक्टूबर से शिव बारात से ही रामलीला समिति का आगाज होगा। सभी पदाधिकारी भगवान भोलेनाथ के विवाह को ऐतिहासिक बनाने में सहयोग करें। सभी समिति के पदाधिकारी अपने-अपने दायित्व को बखूबी निभाकर भूत भावन भोलेनाथ माता पार्वती के विवाह को संपन्न कराए।संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने कहां की प्रभु मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आशीर्वाद से ही हम सबको यह दायित्व मिला है सभी राम भक्त शिव विवाह से लेकर ऐतिहासिक भारत मिलाप को संपन्न करा कर अपने-अपने जीवन को सफल बनाये। अध्यक्ष संजय खंडेलवाल ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।संचालन मंत्री विपिन गुप्ता ने किया।15 अक्टूबर को दोपहर 1:00 से शिव बारात गोपाल मंदिर से निकलकर चौक घंटाघर होते हुए निर्मल तिराहा से होकर नगर भ्रमण करते हुए चिलबिला हनुमान मंदिर से वापस महुली से चिलबिला स्टेशन चौराहे पर भगवान भोलेनाथ माता पार्वती का विवाह संपन्न होगा। विवाह संपन्न होने पर बारात गोपाल मंदिर आकर समाप्त होगी।बैठक में सुरेश अग्रवाल, संजय खंडेलवाल, दिनेश सिंह 'दिन्नू', विपिन गुप्ता, मनीष गुप्ता, श्याम शंकर सिंह, आशीष जायसवाल, प्रदीप केसरवानी, छेदीलाल, देवानन्द, जितेश कुमार, धर्मेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौरसिया, विपिन शर्मा, मनीष सिंह, अनिल केसरवानी, विनय सिंह, संजय जैन, पंकज मिश्रा, नितिन शर्मा, दीपेंद्र कुमार मिश्रा, शीतला सोनी, राकेश सादवानी, अमन गुप्ता, सूरज कुमार, मनीष रावत, दीपेंद्र कुमार, विनय केसरवानी, राकेश कुमार, रविंद्र कुमार, राजेश खंडेलवाल, ओम कृष्णा पांडे, अभिषेक कश्यप, राज गुप्ता, अतिरेक कश्यप, यशु शर्मा, प्रिंस सोनी, अभिषेक गौतम, विवेक कुमार, वेंकटेश, शिवम गुप्ता, केशव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे