Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

प्रतापगढ़:शिक्षकों एवं छात्रों को राष्ट्र बोध कराने के लिए दिसम्बर, 23 से जनवरी, 24 में होगी इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता



वेदव्यास त्रिपाठी 

प्रतापगढ़: अपने देश की संस्कृति एवं  परंपराओं, ऐतिहासिक महापुरुषों के प्रति, सुरक्षा तथा समृद्धि  एवं समान संस्कृति पर एक जुट हो तो देशवासी, राष्ट्रवादी कहे जाते हैं। भारतीय इतिहास राष्ट्र का प्राण है, जब तक किसी राष्ट्र की पीढ़ियां अपने इतिहास से जुड़ी रहती हैं तो राष्ट्र भी 'अहर्निश सेवामहे' के मार्ग पर अग्रसर रहता है। भारतीय इतिहास संकलन समिति, काशी प्रान्त,उ०प्र० द्वारा आगामी दिसंबर माह में जनपद के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं, इंटर कॉलेज एवं महाविद्यालयों में इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा! वेद एवं वैदिक ग्रन्थों में नरों की स्तुति की गई है,जो इतिहास ही है।यह विचार ऐतिहासिक पृथ्वीराज चौहान चौराहे के समीप लीला पैलेस मे भारतीय इतिहास संकलन समिति द्वारा आयोजित गोष्ठी में राष्ट्रीय संगठन सह-सचिव संजय ने व्यक्त किया राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री संजय ने कहा कि हम कौन हैं ?, वेद, रामायण, महाभारत, उपनिषद वाली भारतीय इतिहास के साक्ष्य हैं।अध्यक्षीय संबोधन में इतिहास संकलन समिति अध्यक्ष डॉ० बृज भान सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास चेतना के प्रकाश में गौरवशाली इतिहास से देशवासियों को अवगत कराने का पावन लक्ष्य स्वीकार किया गया है।इतिहास ज्ञान प्रतियोगिता संयोजक प्रो० पीयूष कान्त शर्मा ने कहा कि राष्ट्र का गौरवशाली अतीत, वर्तमान एवं भावी पीढ़ियों का मार्गदर्शन करता है!

संयोजक प्रोफ़ेसर शर्मा ने बताया कि भारतीय मानस दृष्टिकोण एवं भारत बोध को केंद्र में रखकर शिक्षकों एवं छात्रों को राष्ट्र बोध कराने के लिए 26 दिसंबर, 23 से 13 जनवरी,2024 तक विविध तिथियों में इतिहास ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।विभाग संघचालक रमेश त्रिपाठी ने कहा कि देश के गौरव एवं स्वाभिमान की स्थापना के लिए मानव जीवन के सभी विषयों से संबंधित क्षेत्रों में संघ के अनेक संगठन कार्य कर रहे हैं ।बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ०उदय पाल सिंह ने कहा कि समृद्धशाली इतिहास के बोध से वैभवशाली भविष्य की पृष्ठभूमि तैयार होगी!  

बैठक में प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विघालयो के प्राचार्य, प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एवं प्रमुख आदि ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि संजय जी भाई एवं  पूर्व कुलपति यू०पी० सिंह ने भारत माता एवं बाबा आप्टे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित एवं दीप प्रज्ज्वलित किया।बैठक का संचालन राजेश कुमार मिश्र जी एवं जिला सचिव डा० रवि प्रताप सिंह ने संगठन मंत्र प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में डा० अमृता सिंह, श्याम शंकर शुक्ल "श्याम", अशोक राय जिलाध्यक्ष- रा०शै०म०, अवधेश विश्वकर्मा, पारस नाथ गुप्ता, दिनेश कुमार द्विवेदी, अजीत प्रताप सिंह, सौरभ पाण्डेय, डा०विनोद त्रिपाठी, जिला कार्यवाह हेमंत मिश्र, प्रो० पी.के.शर्मा, प्रदीप सिंह, समाजसेवी उदय भानु सिंह, ब्यवसायी रतन जैन, अंजली श्रीवास्तव, ब्रम्हानन्द प्रताप सिंह एवं रवींद्र पाण्डेय आदि ने प्रमुख रूप से भागीदारी की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे