अभय शुक्ला
प्रतापगढ़: श्री रामलीला समिति द्वारा दसवे दिन विजयदशमी पर्व पर रामलीला मैदान में भव्य मेले का आयोजन किया गया।शाम 4 बजे श्री राम का रथ गोपाल मन्दिर से चलकर रामलीला मैदान पहुचा।रावण का रथ पंजाबी मार्केट होते हुए रामलीला मैदान पहुचा वहा पर राम रावण का भीषण युध्द हुआ।प्रभु श्री राम ने रावण का वधकर रावण के प्रतिमा पुतला धू धू कर जल उठा।उपस्थित राम भक्तो ने जै श्री राम के जयकारे से पूरा रामलीला मैदान गुंन्जायमान हो गया।मेले में पचासो हजार कि भीड़ को नियत्रित करने में पुलिस व अधिकारीगण लगे रहे।प्रभु श्री राम ने अहांकारी रावण का वध कर अधर्म पर धर्म की जीत का परचम लहराया।विजयदशमी के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह,जिला अध्यक्ष भाजपा आशीष श्रीवास्तव,पूर्व विधायक धीरज ओझा,सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य,नगरपालिका अध्यक्ष हरि प्रताप सिंह, जिलाधिकारी संजीव रंजन व उनकी माता जी,पुलिस अधिक्षक सतपाल अंतिल, एडीएम त्रिभुवन विश्वकर्मा, एसपी विद्यासागर मिश्रा, सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता, एसडीएम सदर, मेला प्रभारी नितिन शर्मा का श्री रामलीला समिति ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। सांसद प्रतिनिधि अभिषेक मिश्रा, समिति के संरक्षक जयनारायण अग्रवाल, संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य, श्याम शंकर सिंह, रवि अग्रवाल, अध्यक्ष संजय खंडेलवाल, संयोजक दिनेश सिंह दीन्नू, मंत्री विपिन गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया आदि पदाधिकारी ने प्रभु श्री राम, माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान जी महाराज की आरती उतारी। आतिशबाजी का भी कंपटीशन रखा गया जो देर तक चलता रहा। इसके पश्चात विजय रथ रामलीला मैदान से लक्ष्मी नारायण मंदिर गया वहां पर आरती पूजन के बाद विजय रथ चिलबिला हनुमान मंदिर पर संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने आरती की। चिलबिला में विजय रथ का जगह-जगह राम भक्तों ने आरती उतार कर स्वागत किया।समिति के संरक्षक रोशनलाल उमरवैश्य ने विजयदशमी/ दशहरा मेले का इतना बड़ा आयोजन सफल होने पर जिलाधिकारी महोदय का पुलिस अधीक्षक महोदय का उनके निर्देशन में सभी अधिकारीगण का आए हुए अतिथियों का मीडिया परिवार का राम भक्तों का समिति के सभी पदाधिकारी के प्रति आभार जताया।इस अवसर पर बंटी नेता, विष्णु सोनी,राजू शर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया, धर्मेंद्र सिंह, छेदीलाल, विवेक यादव, शिवम खंडेलवाल, प्रकाश, मनीष सिंह,विनय केशरवानी,राहुल पाण्डेय, रोहित पाण्डेय,राजेश उमरवैश्य,दीपक जायसवाल,करफू सोनी, अजय कसौधन,अमित रावत,सचिन सोनी,सोना सिंह आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ