कमलेश
खमरिया खीरी:प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों से उनकी सुरक्षा और उनके अधिकारों को लेकर जागरूक करने के क्रम में जनपद के पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थानाध्यक्ष खमरिया ने श्रीमती कलावती पब्लिक इण्टर कालेज रेहुआ में चौपाल लगाकर छात्राओं व महिलाओं को जागरूक करते हुए उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के साथ आपात स्थिति में शासन द्वारा जारी हेल्प लाइन नम्बरों की समेत अन्य जानकारी देने वाले पम्पलेट वितरित किये।
यूपी मिशन शक्ति के अंतर्गत खमरिया थानाध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कालेज में चौपाल लगाकर छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर 1090,1076,1098, 181,112, 102, और 108 पर कॉल कर सुविधा हासिल करने की जानकारी देते हुए मौजूद छात्राओं को जागरूकता पम्पलेट वितरित कर यूपी मिशन शक्ति अभियान के तहत मिशन से जुड़ी 6 विशेषताओं की जानकारी भी दी गई,वही चौपाल में पुलिस टीम के द्वारा मिशन शक्ति से जुड़ी जानकारी पाकर छात्राओं में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस दौरान चौपाल में उपनिरीक्षक रामशेष यादव,अरुण तिवारी,महिला सिपाही प्राची व रश्मि पाण्डेय ने बारी बारी से सभी को संबोधित कर जानकारी दी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ