डेस्क: उत्तर प्रदेश के आगरा में पातालकोट एक्सप्रेस ट्रेन के दो जनरल बोगी में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने के बाद यात्रा कर रहे यात्रियों ने जैसे तैसे करके अपनी जान बचाई।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दोपहर पातालकोट एक्सप्रेस के कोच में भंडाई रेलवे स्टेशन के आउटर के पास आग लग गई। आग लगने के बाद सभी यात्रियों को बोगी से नीचे उतार दिया गया।
मिल रही खबरों के मुताबिक मथुरा से झांसी की तरफ से आने वाली पातालकोट एक्सप्रेस के दो जनरल कोच में यात्रियों में भगदड़ मच गई। आग लगते ही ट्रेन को रोक कर यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। वही आग लग जाने के कारण से ट्रेनों के आवागमन को बंद कर दिया गया।
मिल रही खबरों के मुताबिक पातालकोट एक्सप्रेस बुधवार के दोपहर आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से झांसी के लिए रवाना हुई थी कि 8 किलोमीटर दूर भंडारी रेलवे स्टेशन को पार करने के दौरान जरनल बोगी में धमाका हुआ। बोगी से धुआं और आग की लपटे बाहर निकलने लगी जिससे यात्रियों का दाम घटने लगा। यात्रियों में अफरा तफरी माहौल व्याप्त हो गया।
स्थिति को देखते हुए ट्रेन चालक ने आपातकालीन ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक लिया ट्रेन के रुकते ही यात्रियों ने कोच से बाहर कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेन चालक ने घटना के बाबत कंट्रोल रूम को अवगत कराया। तब तक दोनों कोच आग के लपटों से पूरी तरह जकड़ चुकी थी। आग अन्य बोगियों में ना लगे इसलिए कोच को अन्य बोगियों से अलग करने का काम शुरू किया गया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
वही ए एन आई न्यूज एजेंसी ने रेलवे के हवाले से एक पर एक पोस्ट में लिखा है कि आगरा धौलपुर के बीच ट्रेन पातालकोट एक्सप्रेस में धुआं मिलने की सूचना मिली। इंजन से चौथे कोच, जीएस कोच में धुआं देखा गया। ट्रेन को तुरंत रोक लिया गया और कोच को अलग कर दिया गया। किसी भी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ