वासुदेव यादव
अयोध्या। पांडेय पुरोहित समाज अयोध्याधाम के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय के नेतृत्व में आज राम मंदिर आंदोलन के नायक रहे परमहंस रामचंद्र दास महाराज की समाधी पर दीप प्रज्वलित कर सभी राममंदिर आंदोलन के सभी अमर शहीदों को नमन और याद किया गया। इस दौरान अयोध्या सरयू नदी के पावन तट स्थित परमहंस रामचंद्रदास की समाधी पर सैकड़ो दीपदान किया गया और राममंदिर निर्माण के लिए समर्पित रहे सभी अमर कारसेवक शहीदों को नमन और सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर पांडे पुरोहित समाधी के अध्यक्ष दुर्गेश पांडेय ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए हजारों कार सेवकों ने अपने प्राणों की आहुतियां दी तब जाकर आज मंदिर बन रहा है। आज उनको यहां नमन किया जा रहा। उनकी पावन स्मृति में दीपदान किया जा रहा। श्रद्धा सुमन अर्पित किया जा रहा है। जिसमें पूरे पांडे पुरोहित समाज के लोग उपस्थित है। जबकि पांडे पुरोहित समाज के महामंत्री ओम प्रकाश पांडे ने कहा कि दीपदान कर सभी अमर कार सेवक शहीदों को याद और नमन किया गया। आज अयोध्या में भगवान राम लला का जो मंदिर बन रहा है। यह उनका सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर करमराज पांडे, प्रदीप पांडे, राहुल पांडे, सुनील पांडे, शिवा पांडे ,अमरजीत पांडे, मुरारी पांडे, संतोष पांडे, अभिषेक मौर्य, अनिल, परमहंस रामचंद्र समाधी के निर्माणकर्ता नारायण मिश्रा जी, करपात्री जी महाराज सरयूदास सहित अन्य उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ