आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।रविवार की देर शाम बाइक से गस्त कर रहे दो पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद जब पुलिसकर्मी कार चालक के पास पहुंचे तो चालक व उसमें मौजूद साथी पुलिस के साथ अभद्रता करते हुए हाथापाई पर उतारू हो गए। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने तीनों आरोपियों को कार के साथ गिरफ्तार कर लिया। कार को सीज कर आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
रविवार की देर शाम पलिया संपूर्णानगर रोड पर शारदा पेट्रोल पंप के पास बाइक से गस्त कर रहे दो पुलिस कर्मियों को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद पुलिसकर्मी जब कार चालक के पास पहुंचे तो कार में सवार चालक व उसके दो साथी उनके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए हाथापाई पर अमादा फौजदारी हो गए। मामले की सूचना पर चौकी इंचार्ज संचित यादव पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने कार सहित तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और कोतवाली ले आई। आरोपियों की कार सीज करते हुए उन पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जानकारी देते हुए कोतवाल पीके मिश्रा ने बताया कि आरोपी हरपाल सिंह पुत्र हरदयाल सिंह निवासी कुटिया गुदिया थाना हजार, जसकरन सिंह पुत्र शैलेंद्र सिंह व सिमरनजोत सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासीगण गंगाबेहड़ फार्म थाना मझगई पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है साथ ही उनकी कार के अभिलेख ना होने पर उसे चीज कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ