आनंद गुप्ता
पलिया कलां खीरी:नगर के अग्रणी विद्यालय सरस्वती शिशु/विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पलिया कलां खीरी में राष्ट्र पिता महात्मा गाँधी एवं भारत के द्वतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पूर्ण श्रद्धा एवं हर्षोल्लास से मनाई गई । कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ । प्रबंध समिति के अध्यक्ष चांद कुमार जैन, प्रबंधक राम बचन तिवारी , विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र वर्मा (प्रतिष्ठित स्वर्णकार ) ने मां सरस्वती के समक्ष पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलन कर सभा का शुभारंभ किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह ने अतिथि परिचय कराते हुए कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य सुनीत कुमार मिश्र ने गांधी व शास्त्री जी के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला । विद्यालय के प्रबंधक राम बचन तिवारी जी ने स्वच्छता की महिमा का बखान करते हुए हम सभी को अपने जीवन में स्वच्छता एवं सादगी अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि मै नहीं हम का भाव सभी को अपनाना चाहिए । नकारात्मकता का भाव किसी के मन में नहीं होना चाहिए । सकारात्मक सोच एवं सामूहिक प्रयास से कठिन से कठिन कार्य भी सरल एवं सुगम हो जाते है । विशिष्ट अतिथि गिरीश चन्द्र वर्मा ने विद्यालय के उन्नयन हेतु हर सम्भव सहयोग देने का वचन दिया अध्यक्ष ने विद्यालय के सर्वांगीण विकास की मंगल कामना की। अंत में प्रधानाचार्य जी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त कर कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस अवसर पर विद्यालय के समक्ष आचार्य आचार्या व प्रबंध समिति के सदस्यों सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ