आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।खाद्य पदार्थों में मिलावटखोरी करने वालों के लिए अब सरकार द्वारा एक फूड चेकिंग गाड़ी को भेजा गया है। शुक्रवार को तहसील में एसडीएम ने हरी झंडी दिखाकर खाद्य पदार्थों की चेकिंग के लिए रवाना किया।फूड इंस्पेक्टर आदित्य वर्मा ने बताया कि लगातार सामान में हो रही मिलावट को लेकर पलिया शहर सहित गांव में फूड चेकिंग गाड़ी से चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिसमें खाने-पीने की सामग्री को लेकर सैंपल एकत्र करने के बाद गाड़ी में मौजूद लैब टेक्नीशियन फरहत रिजवी के जरिए चेक कराया जाएगा। जिसकी अच्छी तरीके से गाड़ी में मशीनों के जरिए चेकिंग होगी। जिससे पता लग सकेगा कि खाद्य पदार्थों में कितनी मिलावट की गई है। तहसील से गाड़ी को नौरंगपुर स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में फूड चेकिंग के लिए भेजा गया है। इस दौरान नायब तहसीलदार हर्ष निशांत, हिमांशु यादव समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ