पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर शुरू की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया संबंधित धाराओं में मुकदमा
आनंद गुप्ता
पलियाकलां-खीरी।खेत की ओर जा रहे एक ग्रामीण को दबंगों ने घेर लिया और धारदार हथियार से हमला करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल हालत में पीड़ित कोतवाली पहुंचा जहां पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजते हुए घायल के मां की तहरीर पर आरोपियों पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पलिया कोतवाली क्षेत्र के गांव श्रीनगर निवासी घायल की मां मिथलेश कुमारी पत्नी सियाराम की ओर से पुलिस की को दी गई तहरीर में कहा गया है कि रविवार को उसका बेटा बाइक से खेत की ओर जा रहा था। जिसे विपक्षियों ने रास्ते में घेर कर जान से मार देने के उद्देश्य से रोकते हुए उसे पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर घायल कर दिया। आरोपियों के हमले में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि आरोपियों ने बाइक को भी बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया। घायल हालत में परिजन उसे लेकर कोतवाली में पहुंचे जहां पुलिस ने घायल को तुरंत मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। घायल के मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में कोतवाल विवेक उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ