मृतक के पिता की तहरीर पर अज्ञात विद्युतकर्मियों पर दर्ज हुआ मुकदमा
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। संविदा लाइनमैन की मौत को लेकर बुधवार को परिवार के लोगों के साथ ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ गया। आक्रोशित लोग शव लेकर सांगीपुर थाना गेट के सामने पहुंचे और मार्ग पर शव रखकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। सराय लालशाह निवासी अटठाईस वर्षीय रामपूजन वर्मा उर्फ बजरंगी पुत्र राजाराम वर्मा सांगीपुर विद्युत उपकेन्द्र पर संविदा लाइनमैन था। वह मंगलवार शाम पांच बजे अफसरों के निर्देश पर सुजाखर गांव में सुरेश कुमार वैश्य की सबमर्सिबल का कनेक्शन करने गया था। कनेक्शन करने के दौरान विभागीयकर्मियों द्वारा लाइन जोड़ देने से वह करंट की चपेट में आ गया। सांगीपुर सीएचसी में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव घर लाया गया तो कोहराम मच गया। गम के बीच मौत को लेकर विभागीय लापरवाही की भी चर्चा शुरू हो गयी है। परिवार के लोगों के साथ आक्रोशित ग्रामीण पिकप पर मृतक का शव रखकर दोपहर करीब ढ़ाई बजे सांगीपुर थाना गेट के सामने पहुंचे और सड़क पर पिकप खड़ी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। मौके पर पहुंचे सीओ रामसूरत सोनकर के घण्टे भर मान मनौवल के बाद लोग किसी तरह माने। इस दौरान मार्ग पर आवागमन भी बाधित दिखा। जेई बृजेश ने बताया कि मृतक आश्रित परिवार को हर सम्भव विभागीय मदद की जाएगी। एसओ सांगीपुर त्रिलोकी नाथ पाण्डेय का कहना है कि मृतक के पिता राजाराम वर्मा की तहरीर पर अज्ञात विद्युतकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ