वेदव्यास त्रिपाठी
कुंडा प्रतापगढ़। रायबरेली से प्रयागराज तक सड़क को फोरलेन करने का कार्य तेजी से चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा जिन किसानों की भूमि सड़क में अधिग्रहित की जा रही है उन किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है। परंतु नगर पंचायत मानिकपुर में जमीदारी उन्मूलन न होने के कारण व्यापारियों को प्रदेश सरकार द्वारा मुआवजा नहीं मिल पा रहा है। प्रशासन जिनके नाम जमीन है। उन्हें ही मुआवजा देने की तैयारी कर रहा था। नगर पंचायत के व्यापारी चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू के नेतृत्व में कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर से मिलकर मुआवजा दिलाने की मांग किए थे। रविवार को नगर पंचायत मानिकपुर कार्यालय में सांसद कौशांबी विनोद सोनकर के समक्ष नगर पंचायत के व्यापारी एवं आम जनमानस एकत्र होकर अपनी समस्या बताई। व्यापारियों ने बताया व्यापारियों ने बताया कि नगर पंचायत के जमींदार कई बार अपनी जमीन बेच चुके हैं। परंतु सरकारी रिकॉर्ड में जमीन उन्ही के नाम है। मानिकपुर नगर पंचायत में जमींदारी उन्मूलन न होने के कारण आज भी जमीन जमींदार के नाम चली आ रही है। जिसके कारण व्यापारियों को जमीन अधिग्रहण की राशि नहीं मिल पा रही है। इस पर सांसद विनोद सोनकर ने उप जिलाधिकारी कुंडा भरत राम को निर्देशित किया कि नगर पंचायत मानिकपुर में जिन व्यापारियों की जमीन सड़क हेतु अधिग्रहित की जा रही है मुआवजा उन्हें ही मिले न कि जमींदार को। किसी भी कीमत पर जमीदार को मुआवजा नहीं मिलना चाहिए। बैठक में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी कुंडा भरत राम,चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू, व्यापार मंडल से राजू जायसवाल, शाहिद अंसारी,महेश धुरिया,विनोद सोनी,सौरभ शुक्ल,महेश सोनकर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ