Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

धौरहरा तहसील सभागार में धूमधाम से मनाया गया वृद्ध दिवस



कमलेश

खमरिया-खीरी:धौरहरा तहसील सभागार में रविवार को वृद्ध दिवस के अवसर पर उपजिलाधिकारी व तहसीलदार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में 100 वर्ष पूरे कर चुके (शतायु) मतदाताओं को फूल मालाओं के साथ शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सभागार में मौजूद बीएलओ व अन्य कर्मचारियों ने सम्मानित मतदाताओं का तालिया बजाकर स्वागत किया। वही एसडीएम व तहसीलदार से सम्मान पाकर सभी मतदाताओं में खुशी का माहौल बना हुआ है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में रविवार को धौरहरा तहसील सभागार में एसडीएम धीरेन्द्र सिंह व तहसीलदार आदित्य विशाल की अध्यक्षता में धूमधाम से अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस मनाया गया, जिसमें 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके(शतायु) मतदाता जफर पुत्र अवर्णकी,मीना देवी पत्नी पैकरमा दीन,मुंडा पुत्र गयादीन व शांति देवी पत्नी ननगु को उप जिलाधिकारी धीरेन्द्र सिंह द्वारा फूलों की माला व शाल पहनाकर सम्मानित किया गया। एसडीएम के द्वारा सम्मान पाकर सभी वृद्धजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है। इस बाबत तहसीलदार आदित्य विशाल ने बताया कि तहसील क्षेत्र में मतदाता सूची के अनुसार कुल 62 मतदाता ऐसे है जो 100 वर्ष पूरे कर चुके है। जिनमें से वृद्ध दिवस पर तहसील सभागार में जो मतदाता पहुचे उनको उपजिलाधिकारी महोदय ने सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया। बाकी को उनके गांव में बीएलओ व क्षेत्रीय लेखपाल के माध्यम से सम्मानित करवाया जा रहा है। इस दौरान कार्यक्रम में तहसीलदार आदित्य विशाल समेत बड़ी संख्या में बीएलओ व तहसील के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे