मोहम्मद सुलेमान/ राकेश कुमार सिंह
गोंडा ! महाराजा देवी बक्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर गोंडा में दिनांक 26 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हुए एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन कैडेट्स का नियमित प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ हो गया।सुबह ड्रिल का अभ्यास करने के पश्चात शिक्षण प्रशिक्षण कक्षाएं प्रारंभ हुई जिसमें एनसीसी के अनुभवी ए०एन०ओ०और सी० टी० ओ० तथा पी०आई०स्टाफ के द्वारा एनसीसी के विभिन्न विषयों पर शिक्षण कार्य किया गया । आज संचार कौशल, नेतृत्व क्षमता, सामाजिक सेवा और पर्यावरण जागरूकता पर मेजर राजाराम, लेफ्टिनेंट हरेंद्र यादव, लेफ्टिनेंट बीके तिवारी ,सीटीओ संजय शुक्ला, मनोज वर्मा, कन्हैया, जेपी तिवारीऔर पी स्टाफ के द्वारा विभिन्न विषयों पर शिक्षण कार्य किया गया । बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सुनील कपूर ने सभी शिक्षक प्रशिक्षण कक्षाओं का निरीक्षण किया और आवश्यकता अनुसार महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए इसके साथ-साथ कमान अधिकारी महोदय ने अवगत कराया कि आज सभी कैडेट्स को फायर ब्रिगेड और साइबर क्राइम टीम के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा जो की भविष्य में इन कैडेट्स के लिए उपयोगी सिद्ध होगा। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने कमान अधिकारी से विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्था के संबंध में चर्चा किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ