Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नवाबगंज:खिलवाड़ बना समाधान दिवस, आधा दर्जन लेखपाल नदारद



पंश्याम त्रिपाठी/ बनारसी मौर्या 

नवाबगंज (गोण्डा)शनिवार को थाने पर आयोजित समाधान दिवस महज एक खिलवाड़ साबित हुआ। समाधान दिवस में जहां एक भी मामले का निस्तारण नहीं हुआ वहीं शासन-प्रशासन के निर्देशों को ठेंगा दिखाकर आधा दर्जन लेखपाल नदारद रहे। थाने पर आयोजित समाधान दिवस में किसी सक्षम अधिकारी के ना आने से सुबह थोड़ी देर समाधान दिवस में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने फरियादियों की समस्या सुनी उसके बाद वह अपने कार्यालय में जाकर बैठ गए। वहीं समाधान दिवस की मेज पर मेज पर मामले तो आए लेकिन एक का भी निस्तारण नहीं हो सका। अलग-अलग क्षेत्रों के लगभग आधा दर्जन लेखपालों के नदारद रहने से उन क्षेत्रों के फरियादी हाथ में प्रार्थना-पत्र लेकर थाना परिसर में इधर-उधर घूमते नजर आये। लगभग 11 गांवों में लेखपाल का कार्य देख रहे बलवंत गुप्ता, सिद्धार्थ द्विवेदी, सहित करीब आधा दर्जन लेखपाल नदारद रहे जिससे समाधान दिवस महज खिलवाड़ बनकर रह गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि समाधान दिवस में कुल 14 मामले आये थे जिनके लिए संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं वहीं निस्तारित मामलों की संख्या शून्य है।इस दौरान एसएसआई त्रियुगी नरायन शर्मा, उपनिरीक्षक साहब सिंह यादव, सुनील सिंह, महिमा पांडे, कामेश्वर राय, दूधनाथ चतुर्वेदी, लेखपाल राहुल अग्रहरी, हीरामणी मिश्रा, संदीप यादव, संध्या शुक्ला, दुर्गा वती आदि मौजूद रहे।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे