पं श्याम त्रिपाठी
गोण्डा:रविवार को नवाबगंज क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की प्रभातफेरी व श्रमदान किये जाने का कार्यक्रम मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित था. किन्तु कुछ ही विद्यालयों में यह फलीभूत हुआ. ज्यादातर स्कूलो में सिर्फ ताले लटकते मिले.क्षेत्र के रघुनाथपुर स्थित प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यपिका द्वारा बच्चो संग प्रभात फेरी निकालते हुए स्वच्छता का संदेश दिया. तथा विद्यालय में छात्रों संग शिक्षक, ग्राम प्रधान आदि ने साफ सफाई भी की. किन्तु क्षेत्र के कई विद्यालयों में ताले लटकते भी मिले.
मौके पर चौखड़िया खास स्तिथ प्राथमिक विद्यालय, तुलसीपुर माझा के मजरे डाली पुरवा स्थित कंपोजिट विद्यालय व दत्तनगर डीह स्थित प्राथमिक विद्यालय में ताला लटकता मिला. यहां कोई शिक्षक नही मिले। यही हाल दत्तनगर के मरी माता मंदिर के बगल का रहा प्राथमिक विद्यालय खुला तो मगर ना बच्चे दिखे ना शिक्षक. क्षेत्र में होलापुर काजी,होलापुर तालिब, कंपोजिट विद्यालय बल्लीपुर सानी में गेट पर ताला लगा मिला.
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ