पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज (गोण्डा) कस्बे के संस्कृत महाविद्यालय में एकल विद्यालयों के आचार्यों का एक दिवसीय मासिक वर्ग शुक्रवार को सम्पन्न हुआ।
भारत लोक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित एकल विद्यालय अभियान के आचार्यो का एक दिवसीय आचार्य मासिक वर्ग शुक्रवार को प्रातः 10 बजे कस्बे के पडाव मोहल्ले में स्थित सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित किया गया। नवाबगंज संच में संचालित 30 विद्यालयों में 26 केंदो के आचार्य उपस्थित रहे। संच प्रमुख शिवानी सिंह ने अचार्यो के मासिक कार्यों की समीक्षा की।उन्होंने लखनऊ में 29/30 अक्टूबर को आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में संच से चयनित 3 छात्रों के सम्मिलित होने की भी जानकारी दी।उन्होंने बताया की संच व जिला स्तर पर प्रतियोगिता में जो छात्र विजेता हुए उन्हें लखनऊ भेजा जा रहा है। संच समिति के सदस्य रामशंकर शर्मा ने अचार्यो को सभी विद्यालयों में संस्कार व अनुशासित शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निर्देशित किया। साथ ही एकल अभियान के मुख्य उद्देश्य को फलीभूत करने के लिए जमीनी स्तर पर सेवा भावना से कार्य करने को प्रेरित किया। सायं 4 बजे पूर्णमदा मंत्र के साथ अभ्यास वर्ग सम्पन्न हुआ। इस दौरान संच सचिव रितिक तिवारी, बजरंग बली, साधना गुप्ता, आदर्श सिंह, किशन लाल, अनीता सिंह, दीपिका सहित दर्जनों आचार्य मौजूद रहे है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ