पं श्याम त्रिपाठी
गोंडा: नवाबगंज क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन पर बार फिर पुलिस का हंटर चल गया है। अवैध खनन में संकलित दो डंपर बाद दो जेसीबी को पुलिस ने सीज कर दिया है।
बताते चलें कि नवाबगंज क्षेत्र में लगातार मिल रही थी जिसको लेकर पुलिस व प्रशासन लगातार नजरे बनाए रखे थे लेकिन कामयाबी नहीं मिल पा रही थी।
सोमवार को थाना नवाबगंज पुलिस उपनिरीक्षक शिवलखन सिंह चौकी प्रभारी सरयुघाट मय हमराह क्षेत्र भ्रमण पर थे, इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि लखनऊ गोरखपुर हाईवे पर स्थित बहद ग्राम महेशपुर में जेसीबी व डंपर लगाकर अवैध खनन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही उप निरीक्षक मय टीम मौके पर पहुंच गए। जहां देखा कि दो जेसीबी लगाकर दो डंपर पर मिट्टी खनन करके लादा जा रहा है। उधर पुलिस को आते देख खनन करने वाले लोग भी सतर्क हो गए और डंपर व जेसीबी छोड़कर मौके से भाग निकले।
उप निरीक्षक संयुक्त टीम ने खनन करते हुए पाई गई दोनों जेसीबी और डंपर को सीज कर दिया।
वही इस बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने दूरभाष पर बताया कि अवैध खनन कर रहे दो जेसीबी और दो डंपर को सीज किया गया है, क्षेत्र में किसी भी हाल पर अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ