पं श्याम त्रिपाठी/बनारसी मौर्या
नवाबगंज:सोमवार देर शाम आई तेज आंधी वह पानी से किसने की फसल बर्बाद हो गई। तेज हवा के झोंके से हल्के छप्पर हुआ टिन भी उड़ गए। इस दौरान टिन के चपेट में आने से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाते समय युवक की रास्ते में मौत हो गई।
बता दे की सोमवार देर शाम क्षेत्र में अचानक तेज आंधी के साथ रिमझिम फुहारे गिरने लगी। इसी दौरान नवाबगंज थाना क्षेत्र के दुल्लापुर गांव के मजरे मल्लहन पुरवा तेज हवा के झोंके से टिन शेड उड़ गया। उड़ रहे टिन शेड के चपेट में आने से 55 वर्षीय अधेड़ रामकिशन पुत्र ननकऊ गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में परिजन अधेड़ को पड़ोसी जनपद अयोध्या के श्री राम अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने अधेड़ को अमृत घोषित कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
वही घटना के बाबत हल्का लेखपाल गौरव गांधी ने बताया कि जब तेज आधी आने पर रामकिशन छत पर रखे कंडे को ढकने के लिए गया था ,तभी पास मे रखा टीन शेड उड़ा, जिसकी चपेट मे आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक के मौत की सूचना शासन को भेजी गई है। शासन द्वारा अहेतुक सहायता राशि दी जाएगी।
बताया जाता है कि नवाबगंज क्षेत्र के होलापुर काजी, लोलपुर , परसापुर, लौव्वावीरपुर, कनकपुर, बालापुर, तुरकौली, कोल्हमपुर इमाम, खडौआ,इस्माइलपुर, लिदेहना, सतिया, सिंकदरपुर, सुरजापुर, परसापुर थनवा, उमारिया सहित करीब एक दर्जन गांवो के तमाम किसानों की फसले खेतों मे गिर गयी। नगरपालिका के नगर से गोंडा रोड किनारे लगा प्रदर्शनी का पंडाल भी बिखर गया ।
मौत के बाबत प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि तेज आंधी में टीन शेड की के चपेट में आने से अधेड़ मौत हुई है।शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोंडा भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ