वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की योगी सरकार में आम जनमानस के लिए ऐतिहासिक विकास कार्य किया गया। केंद्र में 2014 में सरकार बनने के बाद उज्ज्वला योजना से मुफ्त गैस सिलेंडर, स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय, किसान सम्मान निधि, जल जीवन मिशन के तहत अब गांवों में भी पानी की टंकी का निर्माण चल रहा है जिससे हर घर तक स्वच्छ जल पहुंचाया जाए। विकास के कार्य चल रहे है। साथ ही प्रदेश के गुंडे माफियाओं को प्रदेश से बाहर का रास्ता दिखाया गया। जिन्होंने कानून को हांथ में लेने का प्रयास किया। उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश की पुलिस ने कड़ी कार्यवाही की। आयुष्मान कार्ड से आज गरीब भी अपना ईलाज आसानी से करवा सकता है। किसानों का कर्ज माफ किया गया। कुंडा बाबागंज में सड़कों का निर्माण बराबर चल रहा है। 2014 से जो विकास का रथ चला था। वह रुकने वाला नही है। आज सरकार की सभी योजनाएं आम जनमानस तक पहुंच रही है। कोरोना महामारी से लगातार देश के गरीबों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कृषि रक्षा इकाई कुंडा के कार्यालय में साफ सफाई एवं कर्मचारियों की अनुपस्थित पर कार्यक्रम के बाद सांसद विनोद सोनकर ने कार्यालय में बैठकर रजिस्टर चेक कर अनुपस्थित कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही का निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, सांसद मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय,पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह, पूर्व प्रत्याशी सिंधुजा मिश्रा, जिला महामंत्री पवन गौतम, सतीश चौरसिया, राजन मिश्र,महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रुचि केसरवानी, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष विजय मिश्र, सुमन साहू, मानिकपुर चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल,चेयरमैन हीरागंज बाजार सुरेखा सरोज,उदय शंकर पाण्डेय, सिद्धार्थ शंकर श्रीवास्तव,सरोज त्रिपाठी, हिमांशु मिश्र, अतुल शुक्ल, सुरेश तिवारी, राजेश शुक्ल, आशुतोष मणि द्विवेदी, मोनू शुक्ल, अमर जीत सिंह,पूर्व प्रधान पवन ओझा, वीरेंद्र प्रताप सिंह, विजय पाल सरोज सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ