वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़। नगर पंचायत मानिकपुर में सुप्रसिद्ध धाम मां ज्वाला देवी का मंदिर है जहां पर जनपद ही नहीं बल्कि प्रदेश के अन्य जनपदों से लोग मां गंगा एवं मां ज्वाला देवी के दर्शन हेतु आते रहते हैं नगर पंचायत मानिकपुर के लोग कई वर्षों से मां ज्वाला देवी मंदिर के प्रयागराज लखनऊ राजमार्ग पर गेट बनाने की मांग कर रहे थे। रविवार को कौशांबी सांसद विनोद सोनकर ने नवरात्रि के प्रथम दिन ही मां ज्वाला देवी गेट का शिलान्यास विधि विधान से पूजन कर किया। सांसद के मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि 20 लाख रुपए की लागत से गेट का निर्माण किया जायेगा। इस दौरान उप जिलाधिकारी कुंडा भारत राम, चेयरमैन प्रतिनिधि आशुतोष जायसवाल डिंपू ,अधिशाषी अभियंता नगर पंचायत मानिकपुर अजीत सिंह,मंडल अध्यक्ष राकेश मोदनवाल, कमलेश सोनकर,पत्रकार विजय यादव,सौरभ शुक्ल समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ