वेदव्यास त्रिपाठी
प्रतापगढ़: सांसद संगम लाल गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प देश व समाज को नयी दिशा देगा प्रधानमंत्री के कुशल मार्गदर्शन में भारत देश उत्तरोत्तर विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है ।सांसद ने जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक पर मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र तथा विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने ब्लॉक परिसर में अमर शहीदों बलिदानियों के परिवार जनों को अंगवस्त्र तथा माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा प्रधानमंत्री के संकल्प पंचप्रण के कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया उन्होंने बाबा बेलखरनाथ धाम की 78 ग्राम पंचायत से आए अमृत कलश का स्वागत किया तथा अपने सिर पर अमृत कलश रख कर शोभा यात्रा का नेतृत्व करते हुए ब्लाक परिसर में रखा।यहां पर सभी अमृत कलश को दो कलश में मिट्टी रखकर जनपद मुख्यालय हादीहाल में ले जाया जाएगा इस अवसर पर सांसद ने केंद्र सरकार की विभिन्न विकास योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला lमेरा माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम के अध्यक्षता नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक समर बहादुर सिंह ने की उन्होंने बताया कि जिले की 2280 ग्राम पंचायत से अमृत कलश संबंधित ब्लाक मुख्यालयों पर लाकर जमा किए गए जहां पर दो-दो अमृत कलश बनाए जाएंगे और जिला मुख्यालय पर हादीहाल ले जाया जाएगा वहां से एक कलश लखनऊ तथा एक कलश दिल्ली ले जाया जाएगा इसके लिए अधिकारी नामित किए गए है कार्यक्रम का संचालन साहित्यकार कवि सुनील प्रभाकर ने किया
कार्यक्रम के प्रारंभ में खंड विकास अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने सांसद सहित सभी अतिथियोंयों का स्वागत किया तथा अंग वस्त्र माल्यार्पण कर सम्मानित किया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार विनय कुमार मिश्रा ने प्रधानमंत्री के पंचप्रण संकल्प की सभी को शपथ दिलाई तथा अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के सांस्कृतिक कलाकारों व विद्यालय के बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य प्रस्तुत किया गया इस अवसर पर शासकीय अधिवक्ता विवेक उपाध्याय, प्रमुख प्रति राजकुमार सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी आशा बहू ब्लॉक कर्मचारी प्रधान गढ़ उपस्थित रहे अंत में राजकुमार सिंह आभार व्यक्त किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ