अर्पित सिंह
गोंडा:मनकापुर पुलिस ने गांव निवासी के तहरीर पर प्रधान सहित दो लोगों के विरुद्ध भी मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ज्ञातव्य रहे कि तीन दिन पूर्व ग्राम प्रधान ने गांव निवासी तीन लोगों पर आरोप लगाते हुए मनकापुर पुलिस में गाली गलौज व जानमाल की धमकी का मुकदमा दर्ज करवाया था।बता दें कि मनकापुर विकास खंड क्षेत्र के मरौचा गांव के दस स्थानों पर लगाने के लिए विधायक निधि से सोलर लाइट आया था। जिसे लगाया जा रहा था, गांव स्थित शिव मंदिर के पास सोलर लाइट लगाने के दौरान, लगाने वाले स्थान को लेकर गाली गलौज आदि का प्रकरण सामने आया था। तब मनकापुर पुलिस ने ग्राम प्रधान के शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
इसी मामले में दूसरे पक्ष के मरौचा गांव निवासी आनन्द कुमार मूल मिश्र पुत्र यमुना प्रसाद ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि 30 सितंबर के दोपहर बाद मनकापुर उतरौला रोड पर तहसील मोड के पास थाने से वापस जा रहा था, तभी पूर्व विवाद को लेकर राजेश मिश्र पुत्र अशर्फी मिश्र व नन्हे मिश्र पुत्र छोटे लाल मिल गये, और गाली गलौज देते हुए मारने लगे , गाडी मे लात मार दिए जिससे मोटर साइकिल का डिप्पर टूट गया और पीड़ित के हाथ में चोट लग गयी । आरोप है कि मारपीट में गले के बगल खरौच लगा हुआ है । कहा है कि पर रास्ते मे जा रहे दो राहगीर बीच बचाव कराने पर विपक्षी राजेश व नन्हे जान से मारने की धमकी देते हुये चले गये ।
शिकायतकर्ता के शिकायती पत्र पर मनकापुर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ