अर्पित कुमार सिंह
गोंडा:मनकापुर पुलिस में मृतक के पुत्र ने मनकापुर कोतवाली क्षेत्र निवासी बाइक चालक के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
मनकापुर पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के गैजडा गांव निवासी सुखराम शर्मा पुत्र चिंतामणि ने कहा है कि उनके पिता चिंतामणि पुत्र लोखई शनिवार के शाम झिलाही बाजार से पैदल अपने घर जा रहे थे कि तेज रफ्तार व लापरवाही पूर्वक बाइक चलाते हुए मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के मछली गांव निवासी अमर सिंह पुत्र राकेश सिंह ने शंकर नगर के पास ठोकर मार दिया।
जिससे उनका सिर फट गया। कमर में गंभीर चोट आई और हाथ व पैर टूट गया। स्थानीय लोगों के द्वारा डायल 1112 को फोन किया गया। डायल 112 पुलिस ने घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचा जहां प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान चिंतामणि पुत्र नोखई की मौत हो गई।
मामले में मानकपुर पुलिस ने मृतक के पुत्र के तहरीर पर मछली गांव निवासी अमर सिंह पुत्र राकेश सिंह के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ