अर्पित सिंह
गोंडा:मनकापुर सादुल्लाहनगर मार्ग पर दो बाइक के आमने-सामने भिड़ंत में चाची भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर में भर्ती कराया। वही मनकापुर कस्बे में अपाची सवार छात्रों ने एक अधेड़ को ठोकर मार कर घायल कर दिया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय रिफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार के दोपहर पूर्व मनकापुर कस्बे के मोहल्ला पटेल नगर निवासी 58 वर्षीय सीताराम अपने घर के सामने सड़क के दूसरे तरफ एक दुकान पर बैठे हुए थे। जहां से वापस अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहे थे कि अचानक मनकापुर उतरौला मार्ग स्थित एक निजी विद्यालय के तीन छात्र एक अपाची से सवार होकर आ गए। अपाची के ठोकर से अधेड़ मुंह के बल गिर गया। गिरने के दौरान अपने दोनों हाथों के बल संभलना चाहा। जिससे दोनों हाथ के कलाई में गंभीर चोट आई। स्थानीय लोगों ने अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार उपरांत चिकित्सकों ने जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया।
वही दूसरी घटना मनकापुर में कोतवाली क्षेत्र के करोहामान के मानपुर गांव निवासी 21 वर्षीय पंकज मौर्या पुत्र शिव भोले, 30 वर्षीय अपने चाची रीता मौर्य पत्नी शिव शंकर को बाइक पर बैठाकर 2 वर्षीय मासूम को रैबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर आ रहे थे, घर से कुछ दूर पर ही मछली बाजार पुलिस चौकी के पास सामने से आ रहे बाइक सवार से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिससे बाइक सवार चाची भतीजे मासूम बच्चे संग गिर गए। घायल अवस्था में पंकज ने मोबाइल के जरिए अपने परिजनों को सूचित किया। मौके पर पहुंचे परिजन बाइक से दोनों घायलों व मासूम को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर पहुंचे।
दोनों घटना में घायल एक महिला सहित तीन लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनकापुर के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया।
वही इस बावत पर प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने दूरभाष पर बताया कि किसी भी दुर्घटना में कोई शिकायती पत्र नहीं मिला है, शिकायती पत्र मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ