Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर: अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, ढहाए गए पक्के निर्माण


दुकानदारों ने लगाया पक्षपात का आरोप

पं. बी के तिवारी

गोंडा। जनपद गोंडा के तहसील क्षेत्र मनकापुर अंतर्गत कोतवाली मनकापुर के अंधियारी बाजार में हुए अतिक्रमण को लेकर काफी दिन से टल रहे मामले में बृहस्पतिवार की दोपहर अचानक बाबा का बुलडोजर गरज पड़ा और मनकापुर उतरौला संपर्क मार्ग पर स्थित चौराहे के दुकान दारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को ढहाते हुए दुकानदारों को राजस्व विभाग,पीडब्ल्यूडी ने पुलिस की मौजूदगी में सख्त चेतावनी देते हुए बताया कि भविष्य में अतिक्रमण किया जाता है तो दंडात्मक कार्यवाही के साथ वसूली हो सकती है। 



बताते चलें कि तहसील मनकापुर अंतर्गत कोतवाली मनकापुर के अंधियारी बाजार में अगल-बगल दुकानदारों द्वारा पी डब्लू डी सीमा में अतिक्रमण करके निर्माण करा लिया गया था।जिसको लेकर विभाग की कार्यशाली सुस्त पड़ी थी,लेकिन आसपास के कुछ लोगों द्वारा लगातार मामले की समाधान दिवस में शिकायत की जाती रही।जिसके क्रम में बीते महीने से ही आक्रमण हटाने को लेकर डेट पर डेट लग रही थी।लेकिन अचानक बृहस्पतिवार की दोपहर पीडब्ल्यूडी के अमीन के साथ राजस्व विभाग के कर्मी, पुलिस फोर्स लेकर अंधियारी चौराहे पर पहुंचे, और देखते-देखते पी डब्लू डी की सीमा में बढ़े अतिक्रमणकारियों के निर्माण को ढहा दिया।मौके पर पुलिस चौकी प्रभारी जिगना शिवकुमार यादव अपने दल बल के साथ मौजूद रहे। वहीं आसपास के कुछ दुकानदारों का मानना है कि कार्यवाही इकतरफा की गई है।अगल-बगल में पीडब्ल्यूडी की सीमा में हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर क्यों नहीं चला महज कुछ दुकानों पर चला यह विभाग की मिली भगत है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे