Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मनकापुर : आज चलेगा योगी बाबा का बुलडोजर, अतिक्रमण हटाने के लिए तैयारियां पूरी



दिनेश कुमार 

गोंडा। उतरौला-फैजाबाद-इलाहाबाद राज्य मार्ग  पर मनकापुर के आगे स्थति अधियारी बाजार में सडक  के किनारे पटरियों पर जगह हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है। शुक्रवार को योगी बाबा का बुलडोजर चलाने के लिए सभी तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी हैं।सम्भवतः अधियारी में हुए अतिक्रमण को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हटाया जायेगा।



 बताते चले कि स्टेट हाइवे मार्ग की पटरियो पर तमाम लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जेसीबी से गहरा गड्डा खोद कर पक्का निर्माण कराया जा रहा है। मना करने के बावजूद शायद अतिक्रमण कारियों को बाबा के बुलडोजर का डर नही रह गया है। सडक में गड्ढा खोदने का आरोप 27 जुलाई2023 को लोगो ने एसडीएम से किया था जिसमें आरोप लगाया था। सडक पर गड्ढा खोदने से बाजार में आने वाले आम   लोगो , तमाम राहगीरो को चलने में  व दुकानो पर जाकर सामान खरीदने में आमजन को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत बब्बू पुत्र विनय निवासी धुसवा ने एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना से किया था जिसपर एसडीएम ने पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता व कोतवाल से संयुक्त रूपसे आवश्यक कार्यवाई करते हुए अतिक्रमण मुक्त कराने की आदेश दिया था। एसडीएम के संज्ञान लेने पर लोक निर्माण विभाग   विभाग के अधिकारी ने एसडीएम को पत्र भेजकर सक्षम अधिकारी की उपस्थति में अतिक्रमण हटवाने व पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध कराने के लिए बुधवार को पत्र भेजा है। वही पीडब्लूडी की टीम के तमाम अधिकारियों को दिनांक 06 अक्टूबर को अधियारी बाजार में मौजूद रहकर अतिक्रमण हटवाने में सहयोग करने की बात कही है। एसडीएम राजीव मोहन सक्सेना ने बताया कि निश्चित तिथि पर नायब तहसीलदार व राजस्व निरीक्षक को  मौके पर मौजूद रहकर अतिक्रमण हटवाने में मदद करने का निर्देश दिया गया है। वही पीडब्लूडी विभाग के सहायक अभियंता ने एसडीएम से पर्याप्त पुलिस बल व राजस्व के अधिकारी को मौजूद रह कर अतिक्रमण हटवाने का सहयोग मांगा है। अब देखना है कि अतिक्रमण हटता है कि रसूखदार लोग सरकारी सडक की पटरियो पर कब्जा जमाये बैठे रहते हैं। वही शिकायत कर्ता ने फोन पर बताया कि यदि अतिक्रमण नही हटवाया जाता है तो शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस में इसकी शिकायत होगी तथा उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे