अशफाक आलम
खोड़ारे गोंडा: मनकापुर न्यायालय के लिए निकले वृद्धि का चार दिन बाद बिसूही नदी में शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छपिया थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव निवासी रामनरायन 18 अक्टूबर के सुबह घर से मनकापुर तहसील आने के लिए निकले थे। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने खोजबीन की। लेकिन वृद्ध का कोई सुराग नहीं मिला। मामले में वृद्धि के पुत्र अनिल कुमार ने छपिया पुलिस में पिता के गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। रविवार को खोड़ारे थाना क्षेत्र के बिसुही नदी में वृद्ध का शव पाया गया। मामले मृतक के पुत्र ने खोड़ारे थाना पुलिस को लिखित सूचना दी है।
दिए गए शिकायती पत्र में मृतक के पुत्र अनिल कुमार ने बताया कि उसके 70 वर्षीय पिता 18 अक्टूबर को घर से मनकापुर न्यायालय जाने के लिए सुबह निकले थे।शाम तक वापस न आने पर हम लोगो ने उनकी तलाश किया न मिलने पर दो दिन बाद छपिया पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। रविवार को खोड़ारे थाना क्षेत्र के बिसुही नदी के अगया घाट पर वृद्धि का शव पाया गया । खोडारे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और मृतक का शव कब्जे में लेकर पी एम के लिए जिला मुख्यालय रवाना कर दिया ।
वही इस बाबत थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह ने दूरभाष पर बताया कि नदी में मिले शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय रवाना किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ