वेदव्यास त्रिपाठी प्रतापगढ़:बाबागंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बाबागंज ब्लाक मुख्यालय के ठीक पीछे स्थित मां भद्रकाली पीठ के दरबार में आए दिन हजारों भक्तों श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहता है और वहां पर मां के शक्तियों का अद्भुत नजारा देखने को मिलता है | मां के बारे में अनेक कथाएँ व कहानियां प्रचलित है | जिसके कई सारे साक्ष्य व प्रमाण इस धरती पर आज भी मौजूद है | मां के भक्त अनुयाई अपने-अपने तरीके से दरबार में मंदिर समिति की ओर से अनेक तरह के दान करते रहते हैं | भक्तों को असुविधा न हो इसका पूरा ख्याल रखा जाता है | ग्राम प्रधान पुत्र सांडाहर्षपुर शशांक शुक्ला, ईशु के द्वारा मां के चरणों में अर्पित करते हुए मंदिर के बाउंड्री वालों पर तीन सोलर लाइट लगवाया जिसकी रोशनी से चारों तरफ सुंदर दृश्य प्रकाशित होता है रोशनी में लोग अपनी छवि को देख कर मंत्र मुक्त हो जाते हैं | यहां पर नित्य कार्यक्रम भजन,पूजन,कीर्तन आरती आदि निरंतर चलते रहते हैं| दान कर मंदिर की शोभा को बढ़ाने का कार्य समाज कई प्रबुद्ध लोग वर्षो से करते चले आ रहे हैं इस मौके कोटेदार विनोद शुक्ल , वरिष्ठ पत्रकार रामू पांडेय , अमित मिश्रा आजाद अरविंद शुक्ला अविनाश मिश्रा कामता मणि त्रिपाठी राजू सरोज सुभाष मोदनवाल, पत्रकार काशी राणा पत्रकार संजय शुक्ला हीरागंज, शशांक पांडेय सत्यम मां भद्रकाली के पुजारी त्रिभुवन नाथ शर्मा आदि भक्तगणों ने खुशी जताते हुए मां से आशीर्वाद प्राप्त किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ