विधायक, एसडीएम, सीओ के घंटो मानमनौवल के बाद किसी तरह माने परिजन
मृतक के पुत्र की तहरीर पर दर्ज मुकदमें के सभी चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। लीलापुर थानान्तर्गत जमालपुर गांव में पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार की रात युवक का शव घर लाया गया। शनिवार सुबह मारपीट से युवक की हुई मौत को लेकर लोगों में गम के साथ आक्रोश भी बढ़ चला। परिवार के लोग शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार करते हुए सुरक्षा, आर्थिक सहायता आदि की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे एसडीएम व सीओ के घंटो समझाने और मांगे पूरी कराने का आश्वासन देने के बाद परिवार के लोग किसी तरह माने। इसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गये। लीलापुर थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी रामराज वर्मा उर्फ एन्थोनी पुत्र पंचम वर्मा के साथ छब्बीस अक्टूबर को पड़ोसी गांव पुतईपुर निवासी राकेश पाण्डेय, सोनू पाल, आकाश वर्मा, संजय कोरी आदि ने मारपीट की थी। स्वरूपरानी अस्पताल प्रयागराज में इलाज के दौरान घायल रामराज की सत्ताईस अक्टूबर को दोपहर में मौत हो गयी। घटना को लेकर मृतक के पुत्र संदीप वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर राकेश पाण्डेय, सोनू पाल, आकाश वर्मा व संजय कोरी पर पिता की हत्या का आरोप लगाया। इधर पीएम के बाद रात में शव घर लाया गया। अगले दिन शनिवार सुबह गम और गुस्से के बीच परिवार के लोग मृतक आश्रित को पचीस लाख की आर्थिक सहायता व पांच बीघा जमीन तथा एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी, शस्त्र लाइसेंस व आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करने लगे। परिवार के लोगों ने मांगे पूरी न होने तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। सूचना पर क्षेत्रीय विधायक जीतलाल पटेल व एसडीएम लालधर यादव, सीओ रामसूरत सोनकर, एसओ सुभाष यादव फोर्स के साथ पहुंचे। करीब पांच घंटे तक चले मानमनौवल व मांगों को पूरा कराने का आश्वासन देने के बाद परिवार के लोग किसी तरह माने। इसके बाद मृतक के शव का अंतिम संस्कार किया। एसओ सुभाष यादव का कहना है कि मुकदमा दर्ज किया गया है, नामजद सभी चारों आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ