रमेश कुमार मिश्रा
तरबगंज गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गिरधरपुर में एक युवक का लाईसेंसी बन्दूक लहराकर जानसे मारने की धमकी देते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जो जमीनी विवाद में हो रहे झगड़े का मामला बताया जा रहा है, मामले में स्थानीय पुलिस में भी शिकायत हुई है।
बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत गिरधरपुर निवासी दबंग युवक जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा बवाल करने लगा और देखते ही देखते लाईसेंसी बन्दूक निकाल कर हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा जिसका बीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल होरहा है थाने पर शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।
बतादे कि पीड़ित सोनिया तिवारी पत्नी दीपनरायन तिवारी निवासी ग्राम गिरधरपुर के मजरा नागनाथ पुरवा जो सरकारी कर्मचारी (आशाबहु)है जिसने पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल को दिए शिकायतीपत्र में आरोप लगाया की गाँव के ही कुछ दबंग जो हमारी जमीन जबरदस्ती कब्जा करना चाहते है जिसका मुकदमा न्यायालय में बिचाराधीन है उसी जमीन की खुन्नस को लेकर दबंगो ने दो अक्कोटूबर के दिन में 11बजे जब अपने क्षेत्र से डयूटीकर घर वापस आरही थी तो नरायनपुर काँटा के पास रोककर गाली गलौज करने लगे व जानमाल की धमकी देते हुए धक्का मारकर नीचे गिरा दिए हल्ला गोहार होने पर गाँव के लोग दौड़े तब जाकर जान बची जिसकी शिकायत थाने पर की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई जबकि दूसरे दिन 03/10/2023 की सुबह छे सात बजे के करीब उक्त दबंग अपने मेलीमददगारो के साथ मिलकर घर पर चढ़कर आ गए और भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर में ईट पत्थर फेकने लगे जब हम बाहर निकली तो लाईसेंसी बन्दूक निकाल कर हवा में लहराते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे व लाठी डन्डे से मारने लगे और हाथ में लिए मोबाइल भी छीन लिए जिसकी शिकायत थाने पर की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई है।
क्या कहते है थानेदार
थानाध्यक्ष तरबगंज समसेर बहादुर सिंह ने बताया की मारपीट हुई है पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और लाईसेंसी बन्दूक को को जमा करवा लिया गया है लाईसेंस निरस्तीकरण के लिए रिर्पोट डीएम गोण्डा को भेजा गया है और जाँच की जारही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ