अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर के हाइवे किनारे स्थित फायर स्टेशन कार्यालय के सामने शुक्रवार सुबह छात्रा को बचाने में दो ट्रकों की आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। घटना में छात्रा व एक ट्रक का चालक घायल हो गये। वहीं छात्रा की साइकिल व दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गये। घायलों को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेण्टर भेजवाया गया। लालगंज कोतवाली के चौबे का पुरवा सलेम भदारी गांव की सूर्यभान वर्मा की पुत्री काजल 14 सुबह साढ़े सात बजे साइकिल से कस्बा स्थित एक स्कूल में पढ़ने आ रही थी। इधर लीलापुर थाना अन्तर्गत सरिस्ताबाद ताला निवासी सजन लाल यादव का पुत्र ओमप्रकाश यादव ट्रक लेकर हरियाणा जा रहा था। हाइवे पर स्थित फायर स्टेशन कार्यालय के सामने छात्रा को बचाने में ट्रक अनियंत्रित हो गया और सामने से आ रहे दूसरे ट्रक से उसकी जोरदार टक्कर हो गयी। दुर्घटना में ट्रक की चपेट में आने से छात्रा व हरियाणा की ओर जा रहे ट्रक का चालक घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए लालगंज ट्रामा सेण्टर में भर्ती कराया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ