अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। विकासखण्ड सांगीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत पूरे भगवत में बुधवार की सुबह एक खेत में हिरन के मिलने से ग्रामीणों में कौतूहल बढ़ गया। सूचना पर पहंुचे वनकर्मी हिरन को पकड़कर अपने साथ ले गये। पूरे भगवत गांव में एक बैगन के खेत में सुबह एक बीमार हिरन के मिलने से ग्रामीणों में कौतूहल बढ़ गया। जानकारी होते ही वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी। ग्रामीण हिरन की सींग में रस्सी लगाकर उसे पकड़कर गांव ले आये। जानकारी होने पर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना के कार्यकर्ता और कांग्रेस सेवादल रामपुर खास के प्रभारी प्रभात ओझा ने वन विभाग के अधिकारी रमेश मिश्र को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे वनकर्मी हिरन को कब्जे में लेकर वन कार्यालय ले आये। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि शिवमूरत सरोज, श्रीलाल तिवारी, सुरजीत वर्मा, जयदीप, राजकुमार सरोज, अवधेश आदि भी मौजूद रहे। वन क्षेत्राधिकारी एसपी मिश्र ने बताया कि हिरन बीमार है वह भटकते हुए कहीं से यहां आ गया। चिकित्सक से उसका इलाज कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ