अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। नगर स्थित हेमवती नंदन बहुगुणा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा खादी मिशन को लेकर चलायी जा रही योजना पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें एनएसएस के स्वयंसेवकों ने खादी पर भाषण, निबन्ध, चित्रकला आदि प्रतियोगिताओं में सहभागिता कर खादी के उत्थान पर प्रकाश डाला। प्राचार्य डा. शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि खादी ग्रामोद्योग के तहत चलाए जा रहे कार्यक्रमों को आगे ले जाने में युवाओं को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी होगी। उन्होेंने महात्मा गांधी के विचारों से स्वयंसेवकों को आत्मसात करने का आहवान किया। कार्यक्रमाधिकारी सीमा त्रिपाठी ने आयोजन के ध्येय पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रो. आलोक दुबे, रिचा पाण्डेय, निशान्त पाण्डेय, शिवकुमार यादव, संतोष मिश्र, सत्येन्द्र त्रिपाठी, आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ