Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज: पंडालों तथा मंदिरों में पूजी गई महागौरी, हवन व भंडारों का जगह.जगह हुआ आयोजन



अभय शुक्ला 

लालगंज प्रतापगढ़। शारदीय नवरात्र पर महागौरी का सोमवार को जगह.जगह विधि विधान से पूजन अर्चन हुआ। नवमी के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में देवी पांडालों तथा मंदिरों में आदिशक्ति का पूजन अर्चन श्रद्धालुओं ने किया। पांडाल तथा मंदिरों में हवन भी श्रद्धालुओं ने आहूति देकर देवी मां से कल्याण की कामना की। नवमी का दिन होने के नाते बाजारों में भी अच्छी खासी भीड भाड देखी गई। इसके तहत पुलिस व प्रशासन को भी प्रमुख बाजारों व तिराहे चौराहे पर हाई अलर्ट में देखा गया। एसडीएम लाल धर सिंह यादव तथा सीओ रामसूरत सोनकर संयुक्त रूप से भ्रमण करते हुए कानून व्यवस्था की देखरेख में मशक्कत करते दिखे। वही नवमी को लेकर जगह,जगह हुए भंडारों में श्रद्धालु भी उमड़े दिखे। श्रद्धालुओं ने भंडारों में पंक्तिबद्ध होकर प्रसाद चखा। पूरे हरिकिशुन में देवी मां के भंडारे में श्रद्धालुओं को देर शाम तक प्रसाद ग्रहण करते देखा गया । भंडारे का संयोजन पूर्व प्रधान बृजेश द्विवेदी तथा अधिवक्ता संजय द्विवेदी ने किया। यहां शिक्षक विधायक एवं दैवीय आपदा प्रबंधन जांच समिति के अध्यक्ष उमेश द्विवेदी, चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष क्ष्विेदी, रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला,राजकुमार मिश्र,कल्लू तिवारी, छोटेलाल सरोज, शास्त्री सौरभ, अखिलेश द्विवेदी, राकेश तिवारी गुड्डू,दिनेश सिंह आदि ने मां का प्रसाद ग्रहण किया। जलेसरगंज मार्ग पर भी भंडारे में श्रद्धालुओं को उत्साह में देखा गया। यहां भंडारे का संयोजन राहुल सिंह ने किया। प्रबंधन में साधु द्विवेदी, मुन्ना तिवारी , लल्ला तिवारी, सत्येंद्र सिंह, राजकुमार सिंह आदि की सराहनीय भूमिका देखी गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे