Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

लालगंज:कवि सम्मेलन में साहित्यकारों की एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनकर भावविभोर हुए श्रोता



अभय शुक्ला 

लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड के भटनी स्थित धर्मसम्राट स्वामी करपात्री जी महराज की जन्मस्थली के समीप शाम नवदुर्गा पूजा समिति के तत्वाधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। पूर्व प्रधान अशोक सिंह व युवा साहित्यकार सौरभ ओझा के संयोजन में आयोजित हुए कार्यक्रम में देश के नामचीन कवियों ने भाग लिया। अवधी के मशहूर शायर नागेन्द्र अनुज ने मुल्क में जिन्दा जलायी जा रही हैं बेटियां पढ़कर महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को उजागर किया। अनूप प्रतापगढ़ी की शायरी तुम मिले तो लगा जिंदगी मिल गयी खूब सराही गयी। कमलेश कमल की रचना सांसों की सांस सांस में शायर की चाह है लोगों को खूब भायी। लखनऊ के शेखर त्रिपाठी, सीतापुर के संदीप सरस की रचनाएं भी सुनकर श्रोता भावविभोर हुए दिखे। साहित्यकार सुरेश अकेला व सौरभ ओझा की रचनाओं पर भी जमकर तालियां बजी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि समाज पर जब भी किसी तरह की परेशानी आयी है साहित्यकारों ने ही इसमें दिशा दिखाने का काम किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डा. शिवमूर्ति शास्त्री व संचालन सौरभ ओझा ने किया। आयोजक पूर्व प्रधान अशोक सिंह ने अतिथियों व साहित्यकारों के प्रति आभार जताया। इस मौके पर अनिल महेश, दिनेश द्विवेदी, आदित्य, शिवबहादुर, अनूप सिंह, गंगाराम, रावेन्द्र सिंह, राहुल, रमाकांत, रामनरेश, अम्बुज व सोनू आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे