कुलदीप तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। कोतवाली के कटरा मातादीन पुरवारा में सुबह एक पेड़ पर फांसी के फंदे से लटकते युवक का शव मिलने पर हडकंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। पीएम के बाद परिवार के लोगों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। लालगंज कोतवाली के कटरा मातादीन पुरवारा निवासी तीस वर्षीय इंद्र नारायण मिश्र उर्फ नटटुल पुत्र स्व. हरिशंकर मिश्र दिल्ली में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में नौकरी करता था। कुछ दिन पूर्व वह यहां गांव आया हुआ था। परिवार के लोगों के अनुसार बीते सोमवार की शाम करीब साढे छः बजे वह घर से शौच के लिए निकला था। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिवार के लोग उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच रात करीब नौ बजे घर से करीब दो मीटर दूर एक बाग में एक पेड़ पर फांसी के फंदे से इंद्र नारायण को लटकते देख लोग आवाक रह गये। ग्रामीणों के सहयोग से आननफानन में युवक को फांसी के फंदे से निकाला गया। लेकिन तब तक उसकी सांस थम चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। मृतक अविवाहित था वह चार भाई व एक बहन में तीसरे नंबर पर था। पीएम के बाद परिवार के लोगों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार मंगलवार को कर दिया। कोतवाल अवन दीक्षित का कहना है कि मामले में कोई तहरीर नही मिली है, तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ