अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न मांगों को लेकर अधिवक्ताओं ने ज्ञापन सौंपा है। समाधान दिवस के दौरान कुल पैतीस फरियादी शिकायत लेकर पहुंचे। जिसमें से तीन का निस्तारण किया गया। इसमें सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग व पुलिस विभाग से सम्बन्धित रहीं। लालगंज में एसडीएम लालधर यादव की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ। समाधान दिवस शुरू होते ही संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अनिल त्रिपाठी महेश व आल इण्डिया रूरल बार एसोशिएसन के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल की अगुवाई में अधिवक्ता विभिन्न मांगो को लेकर नारेबाजी करते पहुंच गये। अधिवक्ताओं ने एसडीएम लालधर यादव व सीओ रामसूरत सोनकर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि नगर में रोड के किनारे अवैध अतिक्रमण व रोड पर ठेला की भरमार के चलते जाम की समस्या रहती है। अधिवक्ताओं ने मांग उठाई की इंदिरा चौक पर हो रही डग्गेमारी को लेकर लगातार ज्ञापन देने के बाद भी अंकुश नही लग सका। अधिवक्ताओं ने अफसरों से किसानों के सामने आवारा मवेशियों की समस्या को भी उठाया। जिस पर अधिकारियों ने समस्याओं का निस्तारण का आश्वासन देकर अधिवक्ताओं को शांत कराया। इस मौके पर विपिन शुक्ल, विनय शुक्ल, सुमित त्रिपाठी, मनीष दुबे, विमल यादव, अंकित सिंह, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, सिंटू मिश्र, केबी सिंह, टीपी यादव, संजय सिंह, लाल विनोद सिंह, धीरेन्द्र शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ