अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिवक्ताओं ने डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौपा। डीएम व एसपी को संबोधित ज्ञापन में कहा गया है कि लालगंज बाजार में चौराहे पर अतिक्रमण तथा डग्गामारी के कारण लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है। रूरल बार के अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश शुक्ल एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष लाल विनोद सिंह की अगुवाई में सौपे गये ज्ञापन में लालगंज से कालाकांकर मार्ग क्षतिग्रस्त होने की भी समस्या के समाधान की मांग की गयी है। वहीं ज्ञापन में सांगीपुर में संचालित हो रहे चकबंदी कार्यालय को तहसील परिसर में संचालित कराए जाने की मांग उठायी गयी है। ज्ञापन में सांगीपुर थाना क्षेत्र के साथी अधिवक्ता संदीप तिवारी पर प्राणघातक हमले में कार्रवाई न होने पर अधिवक्ताओं ने नाराजगी भी जतायी। डीएम तथा एसपी ने अधिवक्ताओं को समस्याओं के समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर संघ के महामंत्री धीरेन्द्र शुक्ल, शैलेन्द्र सिंह, प्रमोद सिंह, सिंटू मिश्र, विकास तिवारी, दिनेश सिंह, विनय शुक्ल, शिव नारायण शुक्ल, सुमित त्रिपाठी, इरफान आदि अधिवक्ता रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ