अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। पशु क्रूरता एवं गोवध के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा। कोतवाली में पूछताछ के बाद उसे देर शाम जेल भेज दिया गया। लालगंज कोतवाली के अचकवापुर निवासी श्रीराम का बीस वर्षीय पुत्र सर्वेश गोवध एवं पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के एक मामले में वांछित चल रहा था। पुलिस को काफी दिनों से उसकी तलाश थी। मंगलवार को दोपहर मुखबिरी सूचना पर उपनिरीक्षक दीपक कुमार यादव ने जलेशरगंज मोड़ से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस पूछताछ के लिए कोतवाली ले आयी। जहां देर शाम उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। प्रभारी निरीक्षक अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए चलाए गए अभियान के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ